अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर पर हुए कातिलाना हमले के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम दिया आवेदन
इंदौर। ज्ञात है की उन्नीस जुलाई को अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर को इन्दौर शराब सिंडीकेट के आरोपियो द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था ।जिस पर थाना विजयनगर में विभिन्न धाराओं पर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज है।
वकीलो का कहना है कि मुख्य आरोपी पिन्टू भाटिया और ए के सिह बड़े शराब माफिया है,जिन्हे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयो का संरक्षण प्राप्त है।और जानबूझकर पुलिस आरोपियो को नही पकड़ रही है,जबकि दोनो मुख्य आरोपी खुलेआम शहर में बेखौफ़ घूम रहे हैं।और फरियदी एवं गवाहों को डरा धमकाने के साथ राजीनामे की झूटी अफवाह फैला रहे हैं।चूँकि अर्जुन ठाकुर हमारे सम्माननीय अधिवक्ता है,यदि उनके उपर किये गये कातिलाना हमले के तीनों मुख्य आरोपी पिन्टू भाटिया,ए के सिंह और हेमू ठाकुर को सात दिन के अंदर गिरफ्तार नही किया गया तो मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की ओर से आव्हान कर मध्यप्रदेश के सभी न्यालय पर न्यालय कार्यो का वहिष्कार किया जायेगा।और अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर के समर्थन मे उचित कानुनी कार्यवाही की जायेगी,जिसके लिये पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।