इंदौर। शहर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना टीका लगाने की शुरुआत सोमवार सुबह 9 बजे से हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इसके लिए तैयारियां की थी। जिले में 900 स्कूलों में से 387 में किशोरों को टीका लगाया जा रहा है।
शिक्षक टीका लगवाने पहुंचने वाले किशोरों का स्पाट रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मी टीका लगा रहे हैं। हर स्कूल में कम से कम दो स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। पहले दिन इंदौर जिले में एक लाख 20 हजार किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण शाम पांच बजे तक चलेगा। खास बात यह कि किशोरों के टीकाकरण के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पहले की तरह चल रहा है। जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सवा दो लाख किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग को 10 जनवरी से पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। इंदौर में आज एक्सीलेट एकेडमी 378 अंबिकापुरी मेन एयरपोर्ट रोड पर 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ।
दूसरे स्कूल में भी लगवा सकेंगे टीका
सीएमएचओ डा.बीएस सैत्या के मुताबिक यह जरूरी नहीं है कि किशोर जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं वे वहीं टीका लगवाएं। वे चाहें तो घर के आसपास किसी अन्य स्कूल में भी टीका लगवा सकते हैं। हालांकि जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं वहां टीका लगवाना आसान रहेगा। किशोर के स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले जांचा जाएगा कि उसने आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है या नहीं। जिन किशोरों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनका स्पाट रजिस्ट्रेशन कर शिक्षक उन्हें टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के पास भेजेंगे। टीका लगवाने के बाद किशोरों को कुछ समय स्कूल में ही ठहरना होगा।
सवा दो लाख किशोरों को लगाना है टीका
इंदौर जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सवा दो लाख से ज्यादा किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। इंदौर को 10 जनवरी तक इस आयु वर्ग के शत-प्रतिशत किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.तरुण गुप्ता के मुताबिक हमारी कोशिश है कि 10 जनवरी से पहले ही हम लक्ष्य हासिल कर लें।
इंदौर
शहर के 387 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का टीकाकरण हुआ शुरू
- 03 Jan 2022