Highlights

इंदौर

शहर की कई बस्तियों में पानी की किल्लत , अफसरों को सर्वे करने के दिए निर्देश

  • 24 Apr 2023

कमिश्नर सफाई व्यवस्था देखने निकली थी , पानी की समस्या मिली
इंदौर। निगमायुक्त सुबह सफाई व्यवस्था देखने निकलीं। इस दौरान उनका बस्तियों में पानी की समस्या से सामना हो गया, क्योंकि लोगों ने पानी न मिलने की शिकायत उनसे करना शुरू कर दी। इस पर उन्होंने साथ चल रहे जलप्रदाय विभाग के अफसरों को बस्तियों का तीन दिन में सर्वे कर लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही काम में किसी भी तरह की लापरवाही और लेटलतीफी न करने की हिदायत दी।
रविवार  सुबह 6 बजे शहर की सफाई व्यवस्था देखने निगमायुक्त हर्षिका सिंह निकलीं। इंडस्ट्री हाउस एवं ओल्ड पलासिया क्षेत्र में सड़क किनारे मलबा पड़ा होने पर उन्होंने क्षेत्रीय सीएसआई पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही मलबा फेंकने वाले मकान मालिक के खिलाफ चालान बनाकर जुमार्ना वसूलने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय दरोगा गोपाल पटोना और सहायक दरोगा राहुल का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। रसोमा नले पर वर्टीकल गार्डन बनाने का कहा। निरीक्षण के दौरान जब निगमायुक्त सिंह जोन-18 के वार्ड 35 के अंतर्गत निरंजनपुर स्थित झाडू बस्ती क्षेत्र में पहुंची। यहां पर उनका सामना पानी की समस्या से हुआ, क्योंकि क्षेत्रीय लोगों ने पानी न मिलने की शिकायत निगमायुक्त सिंह से करना शुरू कर दी।
लोगों को पानी न मिलने पर  हुए सवाल-जवाब
 लोगों का कहना था कि नर्मदा की पाइप लाइन डली है, लेकिन पानी नहीं आता है। बोरवेल  की पाइप लाइन बिछी हुई है। इसके जरिए पानी सप्लाय होता है। इस पर निगमायुक्त सिंह ने साथ में चल रहे जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव कुमार श्रीवास्तव से लोगों को पानी न मिलने पर सवाल-जवाब किए। वार्ड- 37 के अंतर्गत अन्नाभाऊ साठे बस्ती, गुलाब पार्क नगर, बापू गांधीनगर के लोगों ने भी पेयजल की समस्या बताई। इस पर निगमायुक्त सिंह ने तीन दिन में सर्वे कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
 इन बिंदुओं पर होगा सर्वे
निगमायुक्त सिंह ने शहर की समस्त बस्तियों में किन-किन माध्यमों से पेयजल उपलब्ध होता है, पानी की स्थिति क्या है, वहां नर्मदा की लाइन है कि नहीं, लाइन कितनी दूर है, पानी आता है कि नहीं, क्षेत्र में पेयजल वितरण के लिए कितनी लाइन बिछाना होगी, बोरवेल है या नहीं और अन्य जल स्त्रोत क्या-क्या हैं? इन समस्त बिंदुओं आगामी 3 दिन में सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को दिए हैं। लोगों की पेयजल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए।