Highlights

इंदौर

शहर के कई हिस्सों में रात से सुबह तक बिजली की आंख-मिचौली

  • 30 Sep 2021

इंदौर। सबसे ज्यादा राजस्व देने। महंगी दरों पर बिजली खरीदने के बाद भी शहर में बिजली व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। शहर के तमाम हिस्सों में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक लगातार बिजली की आंख मिचौली चलती रही। देर रात तक कई हिस्सों में बिजली आती जाती रही। सुबह भी शहर के अलग-अलग जोन और डिविजनों में घंटों बिजली बंद रही।
शहर के पूर्वी शहर संभाग के अंतर्गत विजय नगर, महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सुखलिया गौरी नगर से लेकर विजय नगर, भमौरी तक उपभोक्ता परेशान हुआ। साउथ डिवीजन के यूनिवर्सिटी जोन में खंडवा रोड क्षेत्र की कालोनियों में शाम से रात एक बजे बाद तक कभी आधे से एक घंटे के लिए बार-बार बिजली आती-जाती रही। सुबह नौ बजे से क्षेत्र में फिर से बिजली बंद कर दी गई।
पेड़ों की छटाई का दिया हवाला
यूनिवर्सिटी जोन के इंजीनियरों ने सुबह की कटौती के लिए पेड़ों की छंटाई के लिए परमिट होने का हवाला दिया। इधर गांधी नगर और बांगड़दा क्षेत्र की कालोनियों में सुबह आठ बजे से बिजली गुल हुई जो ढाई घंटे बाद भी नहीं लौटी थी। क्षेत्र की ज्यादातर कालोनियां कटौती से परेशान हुई। बिजली कंपनी के पीआरओ अवधेश शर्मा ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर कहा कि मेंटेनेंस के लिए कटौती की गई है।
बिजली कंपनी दो वर्षों में इंदौर में करीब 230 करोड़ रुपए के काम केंद्र की आइपीडीएस योजना में करवाने का दावा कर रही है। इससे साथ ही बारिश और गर्मियों के पूर्व भी एक मेंटेनेंस होता है। महीनों मेंटेनेंस के नाम पर कटौती करने के बावजूद बिजली कंपनी अब फिर से मेंटेनेंस का बहाना बना रही है। जबकि असल में कंपनी के अधिकारी इंजीनियरों ने केंद्र की योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को अंधेरे के रूप में भुगतना पड़ रहा है।