बागपत । मस्जिद में नमाज अदा कराकर लौट रहे शहर काजी के बेटे को रोककर तमंचा ताना, जय श्रीराम के नारे लगवाए। गले में भगवा पट्टा डाला और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शहर काजी हबीबुर्रहमान का बेटा मुजीबुर्रहमान शहर की एक मस्जिद में इमाम हैं। वह पुराने कस्बे की एक मस्जिद में नमाज अदा कराकर घर लौट रहे थे। मुजीबुर्रहमान ने पुलिस को बताया कि गले में भगवा गमछा डाले तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे।
तमंचा तानकर पहले हिंदुस्तान जिंदाबाद और फिर जय श्रीराम के नारे लगाने का दबाव बनाया। उसने जय श्रीराम के नारे लगाने से मना किया तो उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। उसके गले में गमछा डालकर जबरन जय श्री राम के नारे लगवाने लगे। हंगामा होने पर तीनों युवक धमकी देते हुए भाग गए।
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो एसपी से शिकायत की गई। इसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों राहुल और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी नहीं पकड़ा गया।
साभार अमर उजाला
उत्तर-प्रदेश
शहर काजी के बेटे को पीटा, जयश्रीराम के नारे लगवाए, दो आरोपी गिरफ्तार
- 20 Jul 2023