Highlights

इंदौर

शहर के धर्म प्रमुखों के साथ 27 देशों ने की महामारी मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना

  • 13 Aug 2021

इंदौर। छठे ग्लोबल हीलिंग डे पर 27 देशों के साथ हुई ऑनलाइन संयुक्त प्रार्थना में शहर के धर्म प्रमुखों व देश-विदेश के लोगों ने शिरकत की। शुरुआत में घाना के इस्कॉन ग्रुप ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
आयोजक अंतरराष्ट्रीय हीलर योग गुरु कृष्णा मिश्रा ने कहा- साल में 1 दिन ऐसा भी होना चाहिए, जिसमें सभी धर्म-जाति-भाषा के लोग महामारी मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना करें। शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा- हर इनसान को अपने गुनाह कबूल करना चाहिए। मसीही समाज के बिशप चॉको ने कहा- हमारी प्रार्थना की शक्ति तक वही पहुंच सकता है, जो मानवता रखता हो। आर्य समाज के आचार्य संजय देव ने कहा- सबसे प्राचीन ग्रंथ वेदों में भी विश्व कल्याण की बात की गई है। आईपीएस वरुण कपूर ने कहा- सबको इस सोच के साथ से प्रार्थना करना चाहिए कि किसी की भावना आहत न हो। दुबई से डॉ. जीतू मतलानी ने कहा- इस प्रकार के प्रयास अधिक दिन होना चाहिए। एक्ट्रेस व टीवी कलाकार कनिका माहेश्वरी, मोंटेग्रो की भारतीय दूतावास की प्रमुख जेनिस दरबारी, अमेरिका से जयलक्ष्मी गणपति ने भी अपनी बात रखी।