विश्राम बाग स्विमिंग पूल का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश महापौर ने दिए
इंदौर । रणजीत हनुमान मंदिर के आगे विश्राम बाग की जमीन पर इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है। इसे कवर करते हुए सुरक्षा के लिए टेन्साइल क्लॉथ रूफिंग लगाई जाना है। इसके लिए पिलर खड़े करने का काम शुरू हो गया है।
पश्चिम क्षेत्र स्थित विश्राम बाग की करीब 10 एकड़ जमीन पर निगम 7 करोड़ की लागत से बगीचा डेवलप कर रहा है। रीजनल पार्क की तर्ज पर इस बड़े बगीचे का निर्माण रणजीत हनुमान मंदिर के आगे हुआ है। बाग की जमीन पर इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का निर्माण हो रहा है। इस पर टेन्साइल क्लॉथ रूफिंग का कार्य किया जाना है। इसको लेकर पहले से बने आरसीसी कॉलम के ऊपर 22 एमएस पिलर्स लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। इन पिलर्स के ऊपर राउण्डट्रस और पर्लिन्स लगा कर टेन्साइल क्लॉथ रूफिंग का कार्य किया जाएगा।
इधर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा का कहना है कि विश्राम बाग के कार्यों की समीक्षा पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की थी। इस दौरान उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में ही कल टेन्साइल क्लॉथ रूफिंग का कार्य करने के लिए पूर्व से निर्मित आरसीसी कॉलम के ऊपर 22 एमएस पिलर्स लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही स्विमिंग पूल को कवर करने के लिए टेन्साइल क्लॉथ रूफिंग की जाएगी ।
इंदौर
शहर के पश्चिम क्षेत्र में विकसित हो रहा स्विमिंग पूल
- 23 Mar 2023