Highlights

इंदौर

शहर के बाजारों में दिखने लगी राखी की रौनक, रक्षाबंधन में इस बार आड़े नहीं आएगी भद्रा

  • 12 Aug 2021

इंदौर। भाई-बहन के प्यार के पवित्र त्यौहार माने जाने वाले रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में अब उत्साह देखने को मिल रहा है। रानीपुरा समेत आसपास के राखी व कटलरी के बाजारों में अब बाहर से खरीदारी करने के लिए लोग आने लगे हैं। इसी माह की 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके लिए थोक राखी विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा रखी है। हालाकि हर साल इस त्योहार पर भद्रा आदि का प्रभाव देखने को मिलता है किंतू इस साल भद्रा का प्रभाव नहीं दिखेगा।
आमतौर पर रक्षाबंधन के दिन भद्रा की स्थिति बनती है। इसलिए राखी बांधने के लिए भद्रा समाप्ति का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा आड़े नहीं आएगी। रक्षाबंधन पर सूर्योदय के पहले ही भद्रा की समाप्ति हो जाएगी। इसलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। इसी के साथ इस दिन ग्रह नक्षत्रों के मेल से कई शुभ संयोग भी विद्यमान रहेंगे। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा 22 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजकर 19 मिनट पर ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए सूर्योदय से लेकर पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा।
फिलहाल व्यापार में ज्यादा उठाव नहीं
रानीपुरा समेत आसपास राखियों की थोक दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस साल भी कोरोना के कारण राखी का व्यापार अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले साल राखी समय कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सख्ती के कारण लोग राखी की दुकानें नहीं लगा पाए थे और ना राखी ढंग से मन पाई थी। हालाकि फिलहाल सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है लेकिन फिर भी छोटे खेरची दुकानदार खरीदारी के लिए कम संख्या में आ रहे हैं।