Highlights

इंदौर

शहर के बाद अब गावों को पूरी तरह वैक्सीनेशन करने की कवायद

  • 17 Aug 2021

जिले के 200 सेंटरों पर लगी कोरोना वैक्सीन
इंदौर। शहरी क्षेत्र में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में पहले डोज को 100 फीसदी करना है। इसके चलते 16 अगस्त को 260 सेंटर बनाए गए थे जिनमें गावों के सेंटर भी शामिल थे। 145 सेंटर तो ग्रामीण क्षेत्रों में ही बनाए गए हैं। दिनभर में 78 हजार डोज लगाने का टारगेट रखते हुए वैक्सीनेशन किया गया। हालाकि कुछ समय पहले तक वैक्सीन की कमी के कारण गांवों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शहर को शत प्रतिशत पहला डोज लगाने के बाद अब गावों में वेकसीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से गांव-गांव अपील की जा रही है कि लोग पहले डोज लगाकर यह मिशन पूरा करने में सहयोग करें।
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पहला डोज 77 फीसदी हुआ है। सोमवार को सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन शुरू हुआ जो शाम तक चला। विभाग का मानना है कि जो 145 सेंटर बनाए गए हैं हालाकि विभाग ने दावा किया था कि सोमवार को पहले डोज का 80 फीसदी हो जाएगा। वैसे कुल पात्र 28 लाख लोगों में से 26 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है। अब पहले डोज के लिए सिर्फ 2 लाख वैक्सीन लगाना है जिनमें से सोमवार को 78 हजार डोज मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के लिए दूसरे डोज भी है। शहरी क्षेत्रों में 55 सेंटर बनाए गए हैं।
लोग भी ले रहे रुची
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को शुरूआती दौर में अच्छा है और गांवों के लोग रुचि लेकर वैक्सीन लगा रहे हैंं। इसके अलावा आशा, आंगनावड़ी कार्यकतार्ओं व प्रचार-प्रसार के माध्मम से उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांवों में गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है। इसके लिए मंगलवार व शुक्रवार का दिन नीयत किया गया है।