अहमदाबाद की प्रोफेसर विमला बूटी ने दिया 30 लाख रुपये का दान
इंदौर। 27 जुलाई को इंदौर में खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सुविधा का शुभारंभ होने जा रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन माहिसी में प्रदेश का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इन्जुरी रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ होगा। इस सेंटर का निर्माण अहमदाबाद की प्रोफेसर विमला बूटी द्वारा दिए गए दान के 30 लाख रुपये से हो रहा है।
संस्था के संस्थापक, निर्देशक और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. डी.के. तनेजा ने बताया है कि यह इंदौर के एक बड़ी उपलब्धि है। सेंटर प्रारंभ होने से हमारे खिलाड़ियों को खेलों के दौरान लगने वाली चोट में राष्ट्रीय स्तर का उपचार मिल सकेगा। हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। माहिसी के उप संचालक डॉ. हेमंत शुक्ला ने बताया है कि प्रो. निर्मल कुमार गांगुली की विशेष उपस्थिति में 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे से एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागृह में स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया गया है। स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से आयोजक एम.ए.एच.एस.आई के संस्थापक निदेशक डॉ. डी.के. तनेजा और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.संजय दीक्षित भी उपस्थित रहेंगे।
प्रो. बिमला बूटी द्वारा एमजीएम अलाइड हेल्थ साइंसेस इंस्टीट्यूट (माहिसी) में कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए डिजिटल लैब की स्थापना भी की गई है, जिसमें कम्प्यूटर दान स्वरूप दिये गये हैं। साथ ही कन्या छात्रावास में उपयोग हेतु लगभग 10 लाख रुपए की लागत के फर्नीचर भी दान स्वरूप प्रदान किये गये हैं। प्रो. बूटी शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी दानदाता है। इंदौर के स्पोर्ट्स इंज्यूरी रिहेबिलिटेशन सेंटर के निर्माण में योगदान देने वाली बूटी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रो. बिमला बूटी ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. एस.चंद्रशेखर के साथ शोध कार्य किया है।
पद्मभूषण प्रो. निर्मल कुमार गांगुली अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ है। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एवं जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया है। प्रो. गांगुली द्वारा स्वास्थ्य एवं अन्वेषण के विशिष्ट संस्थानों का नेतृत्व किया गया है। प्रो. गांगुली अब तक 775 रिसर्च पेपर एवं 130 पीएचडी थीसिस का मार्गदर्शन कर चुके हैं।
इंदौर
शहर को मिलेगी बड़ी सौगात- इंदौर में बनेगा स्पोर्ट्स इन्जुरी रिहैबिलिटेशन सेंटर
- 26 Jul 2023