इंदौर। शहर में रहने वाली एक युवती का विवाह झांसी के युवक से हुआ था। विवाह के समय उसके परिजनों ने शादी में नकद दस हजार नकद, जेवरात और अन्य सामान दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले विवाहिता को एक लाख नकद, एक्टिवा और एसी के लिए सताने लगे। बच्ची को जन्मदिया तो चरित्र पर शक किया। आए दिन होने वाली मारपीट से परेशान युवती मायके आ गई और पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि 31 वर्षीय चांदनी लालजानी निवासी कमला नेहरूनगर की शिकायत पर उसके पति पवन, सास सीमा और ननद लीना नि. वार्ड नं. 2 झांसी (उप्र) के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। चांदनी ने बताया कि उसकी शादी 13 नवंबर 19 को हुई थी, जिसमें मायके वालों ने 10 लाख नकद, सोने-चांदी के जेवर व गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के दो दिन बाद ही सास सीमा और तलाकशुदा ननद लीना दहेज में एक्टिवा, एसी के साथ एक लाख रुपए के लिए सताने लगे। दोनों पति को भी भड़काते थे, जो मारपीट करता था। इसके चलते वह भाई को बुलाकर इंदौर आ गई।
चरित्र पर करने लगे संदेह
यहां आने पर पता चला कि वह गर्भवती है, इसकी जानकारी ससुराल वालों को दी तो वे चरित्र पर संदेह करने लगे। आखिर परिवार ने समझा कर उसे ससुराल पहुंचा दिया, लेकिन प्रताडऩा से तंग आकर वह इंदौर आ गई। यहां उसने अगस्त में बेटी को जन्म दिया। इसके बाद पति पवन इंदौर आया और मुझे झांसी ले गया। ससुराल पहुंचते ही सास और ननद ने फिर प्रताडऩा देना शुरू कर दी। छोटी-छोटी बात पर पति को भड़काकर मारपीट की जाने लगी। उसका मोबाइल भी छीन लिया।
आटो वाले के मोबाइल से की बात
इस पर उसने एक आटो वाले के मोबाइल से मायके में बात कर भाई को बुलाया और इंदौर आ गई और पुलिस की शरण ली। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 498-ए, 323, 294, 506, 34 के साथ दहेज प्रतिषेध अधि. 1961 के तहत तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई रूपाली भदौरिया को सौंपी गई है, जो जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झांसी रवाना होगी
इंदौर
शहर की युवती को झांसी के ससुराल वालों ने सताया ... दहेज में मांगे दस लाख नकद, एक्टिवा और एसी पति, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज
- 12 Jul 2021