इंदौर। अगर आप समस्याओं को लेकर नगर निगम के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि नगर निगम द्वारा हर वार्ड में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिवर में आपकी समस्या का निदान आपके वार्ड में ही हो जाएगा। नागरिकों की समस्या को लेकर नगर निगम द्वारा 26 अक्टूबर तक शहर के सभी 85 वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर को लगातार जलसंकट से तो गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ ही जलकर और उनके दस्तावेजों में गलत नामों, बिलों को लेकर भी कई समस्या सामने आ रही है। जिसमें हर माह एक हजार के लगभग शहर में शिकायतें बढ़ रही है। इनसे निपटने के लिए बुधवार से 6 दिन के लिए निगम ने शहर के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाने की बात कही है।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर 26 अक्टूबर तक जल करदाताओं के लिए समस्याओं को लेकर समाधान शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें 6 दिन तक अधिकारी शहर के सभी वार्ड में बैठेंगे और समस्या सुनेंगे। पिछले दिनों आयुक्त ने जब बैठकों का दौर शुरू किया था तो जोन क्रमांक 19 में हवा बंगला में सबसे ज्यादा समस्या देखी गई थी। इस पर पूर्व में कई सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें हो चुकी है। अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने प्राप्त आवेदनों को पृथक-पृथक रजिस्टर में समस्या बार दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसमें सभी आवेदनों को समय सीमा में निवारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इन समस्याओं का निराकरण होगा
नल कनेक्शन के पूर्व से ही जलकर का बिल आना
गंदे पानी की समस्या, नलों में पानी नहीं आना
जल कर के बिल में गडबड़ी , जल कर के डबल खाते हो ना
खातों में नामांतरण एवं हस्तांतरण से संबंधित
इंदौर
शहर के सभी वार्डों में लगाए जा रहे शिविर, जलकर बिल की गड़बड़ी का करेंगे निराकरण
- 21 Oct 2021