Highlights

विविध क्षेत्र

शहर नामा...  "शहर है पानी पानी...हर साल की है यह कहानी?...? " जिम्मेदारों की आंखों का सूख जाता है पानी"...?

  • 24 Jul 2023

(एल एन उग्र, स्वतंत्र लेखक)
हमारा शहर यू तो नंबर वन है... सातवीं बार इंदौर नंबर वन बन जाए... हालांकि सारा देश अब तो...हमारी सफाई की सफलता से जलने लगा है...इंदौर से आगे आने का सोचता भी नहीं है...यहां की राजनीति नंबर वन... यहां के बेपटरी अफसर... नंबर वन... यहां की जनता नंबर वन... लेकिन बारिश के मौसम में... 10 -20 मिनट पानी गिर जाए... सारे शहर की सांस फूल जाती है... हाफने लगता है ट्राफिक... जलजमाव से सारा शहर...अस्त व्यस्त है... अफसर अपनी मस्ती में मस्त हैं... नेता अपनी राजनीति में व्यस्त हैं... आम जनता परेशानी से होती त्रस्त है...व्यवस्था शहर की हो रही है ध्वस्त... हालात बेकाबू है बेकाबू... हालत है खस्ता... शहर के नुमाइंदों को नहीं मिल रहा... समस्या से निजात का रास्ता... क्योंकि रास्ते सारे हैं...पानी से पानी पानी... यह नई नहीं है कहानी... या सिर्फ इस साल ही पानी गिर रहा हो... और समस्या से अफसर अधिकारी अनजान है... पहली बार चौराहों पर पानी ने रास्ता नहीं रोका है... पहली बार घरों में पानी नहीं घुस रहा है... पहली बार नहीं है कि पानी में... सड़कों को ढूंढना मुश्किल हुआ हो हो...।
सारे शहर की सर्विस रोड हो या...कालोनियों की सड़कें... सभी जगह नहरों का एहसास हो रहा है... यह सब देख कर लगता है... "अंधेर नगरी चौपट राजा"  की कहानी... हमारे शहर की ही है...जो राजनीति की चौसर में मशगूल है... यहां की जनता फूल है... सूखे तो सड़कों पर धूल ही धूल है... पानी गिरे तो शहर में कीचड़ का राज है... यहां की जनता भी भारी है... गंदगी भी भारी है.. और समस्या से जैसे शहर की पुरानी यारी है... पानी पानी होता शहर... जलजमाव से एक की मौत की और बनी कहानी है... वाह रे ईश्वर... कब होगी हमारे शहर पर आपकी नजरों की इनायत... पानी पानी भर आना शहर के लिए हर साल गौरव की बात है... सालों 10 सालों से एक ही कहानी है... पानी पानी पानी है...फिर भी ना शासन... ना प्रशासन... ना नेता... नाही अभिनेता... कोई भी समस्या से पहले नहीं जागता- जागता... बस सब कुछ भगवान भरोसे है... यानी कि भगवान पर पूरा भरोसा है... भगवान के भरोसे में भी हम नंबर वन है... समस्याओं से जूझने में भी हम नंबर वन है... धैर्य का तो क्या कहना गजब का है... हर चीज में हम नंबर वन है... इसके सारे शहर को बधाई देना जरूरी है...? ना तो हम अफसरों को पूछते हैं...ना ही जनप्रतिनिधियों से...की की आखिर इस तरह जलजमाव... ट्रैफिक जाम... जनता हैरान-परेशान... कौन है इसका जिम्मेदार... कौन है इसका जिम्मेदार... ?
शेष फिर...