Highlights

इंदौर

शहरी बस्तियों में एनीमिया व पोषण पर सत्र का आयोजन

  • 08 Sep 2023

इंदौर। अर्बन हैल्थ रिसोर्स सेंटर द्वारा बाणगंगा क्षेत्र की राम नगर बस्ती में राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य मे जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बस्ती की किषोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को एनीमिया (खून की कमी), पोषण और इनके स्वास्थ्य पर प्रभाव के विषय में चार्ट व के माध्यम से चित्रों द्वारा विस्तापूर्वक जानकारी दी गईं, इसके साथ-साथ किषोरी बालिकाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु आयरन फोलिक एसिड  टैबलेट खिलाई गई और 6 माह से 2 वर्ष से छोटे बच्चों को आयरन का सीरप पिलाया गया।
इन सभी किषोरी, गर्भवती व धात्री महिलाओं को निरंतर दवाई मिल जाये और वे इसे नियत समय पर लेना निरंतर जारी रखें, इसके लिये लिये आगामी समय में यूएचआरसी की और से संस्था कार्यकर्ता एवं बस्ती स्तर पर चयनित वॉलिन्टयर प्रेमलता  द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जायेगी, तथा उनके द्वारा अपने समक्ष ही दवा का डोज दिया जायेगा। इस सत्र में किषोरी बालिकायें, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं ने भाग लिया और उसे ध्यान से सुनने में रूचि दिखाई। इसके साथ साथ उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। संस्था अर्बन हैल्थ रिसोर्स सेंटर की और से स्त्रोत पर्सन के रूप में शबनम वर्मा, कनुप्रिया कोठीवाल, देवकीनंदन षिवहरे, षिवानी विष्वकर्मा, अनुष्का पोद्दार कार्यक्रम में उपस्थित थे।