Highlights

इंदौर

शहर में अब एक भी कोरोना हॉटस्पॉट नहीं, नए पॉजिटिव 100 तो उपचाररत सिर्फ 431 ही बचे

  • 19 Feb 2022

इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर अब लगातार उतार पर ही है और हर 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 100 नए पॉजिटिव मिले, तो उससे चार गुना से ज्यादा 436 स्वस्थ हो गए। वर्तमान में इंदौर जिले में मात्र 431 मरीज ही उपचाररत बचे हैं और संक्रमण दर सवा फीसदी भी नहीं बची और इंदौर में एक भी ऐसा हॉटस्पॉट नहीं है, जहां 10 या उससे अधिक मरीज मिले हों।
फरवरी के दूसरे पखवाड़े से कोरोना मरीजों की संख्या में और भी कमी आने लगी है। हालांकि तीसरी लहर से अधिक परेशानी भी नहीं हुई। भले ही अधिक से अधिक लोग संक्रमित हुए, मगर तीन से चार दिन में घर में रहकर ही 99 फीसदी से ज्यादा स्वस्थ भी हो गए। यही कारण है कि हर 24 घंटे में नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में चार से पांच गुना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और उपचाररत मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। मात्र 431 उपचाररत मरीज ही बचे हैं, जबकि 8927 सैम्पलों की जांच में कल 100 नए पॉजिटिव मरीज मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर अब सवा फीसदी भी नहीं रही और हॉटस्पॉट भी लगभग खत्म हो गए हैं।