Highlights

इंदौर

शहर में आउटर इलाके में बनेगा पुलिस का मोर्चा,  बाहर से आने-जाने वालों की होगी चेकिंग

  • 14 Dec 2021

इंदौर। पुलिस कमिश्नरी शुरू होने के बाद पुलिस अब बदमाशो के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आउटर इलाको पर मोर्चा बंदी तैयार कर रही है। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही पुलिसकर्मियों की स्थाई तैनाती की जाएगी।
सेना की तर्ज पर इंदौर पुलिस अब आउटर इलाको में मोर्चा बंदी की तैयारी कर रही है। कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री हरिनारायना चारी मिश्र और ज्वाइंट कमिश्नर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में बदमाशो पर प्रभारी कारवाई और उनके मूवमेंट को ट्रेक करने के लिए योजना बन रही है। इसी कड़ी में डीसीपी श्री आशुतोष बागरी ने एक प्लान तैयार किया है। इसमें एरोड्रम, राऊ, तेजाजी नगर, गांधी नगर के आउटर इलाको में कुछ पॉइंट चिन्हित किए है। इन पर मोर्चा बंदी के लिए फिक्स पॉइंट बनाए जा रहे है। सभी जगहों पर एडिशनल डीसीपी  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में मोर्चा बंदी के पॉइंट तैयार किए जा रहे है।
डीसीपी आशुतोष बागरी के मुताबिक आउटर इलाके से शहर में लोगो का प्रवेश होता है। जिस तरह सेना मोर्चा बंदी करके लोगो के मूवमेंट पर नजर रखती है उसी तर्ज पर पुलिस भी बाहरी इलाकों से आने वाले बदमाशो और उनकी गैंग पर नजर रखेगी। इन पॉइंट पर समय बदल कर नियमित रूप से चेकिंग को जाएगी। जल्द ही एक चार का फिक्स गार्ड यहां पर तैनात किया जाएगा। जो नियमित रूप से आने जाने वालो की चेकिंग करेगा। यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उसमे आने-जाने वाली सभी गाडिय़ों की जानकारी रहेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस मोर्चा बंदी से वाहन चोरी, नकबजनी की वारदातों में कमी लाने में मदद मिलेगी। वारदात कर शहर के बाहर भागने वालो की धरपकड़ भी हो सकेगी।