निगम का अमला जल प्रबंधन से लेकर सुविधाघरों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटा
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आई टीम सर्वे का काम कर पिछले दिनों लौट गई, लेकिन सेवन स्टार सर्वेक्षण टीम यहीं रहकर 15 अप्रैल तक सर्वे का काम पूरा करेगी। इसके लिए निगम का अमला अभी भी मुस्तैद है और सुलभ काम्प्लेक्सों से लेकर पानी सप्लाय की व्यवस्था और नदी के किनारों को स्वच्छ रखा जा रहा है।
पिछले दिनों एक साथ दो से तीन टीमें सर्वे के लिए इन्दौर पहुंच गई थीं। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने अधिकारियों को बताए बगैर कई स्थानों पर अपने मान से सर्वे का काम शुरू कर दिया था। कई स्थानों के फोटो लेने के बाद उन्हें दिल्ली अपलोड किया गया, वहीं कई रहवासी संघों से बातचीत के बाद कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाएं देखी गईं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सर्वे का कार्य पूरा कर लौट गई है, जबकि सेवन स्टार रेटिंग के सर्वे के लिए आई टीम अभी भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाएं देख रही है। अधिकारियों के मुताबिक सेवन स्टार रेटिंग के तहत विभिन्न मोहल्लों से लेकर बस्तियों में पानी की समुचित आपूर्ति और मूलभूत सुविधाओं को देखा जाता है। इसी चलते शहर के सुविधाघर और सुलभ काम्प्लेक्सों को चकाचक रखा जा रहा है।
इसके अलावा नालों के आसपास सफाई व्यवस्था और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम भी किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 15 अप्रैल तक सर्वे टीम के यहीं रहकर पड़ताल करने की जानकारी मिली है और टीम के करीब 7 से 8 सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निगम द्वारा प्रस्तुत किए गए दावों की पड़ताल कर रहे हैं।
इंदौर
शहर में आगामी 15 अप्रैल तक सेवन स्टार की टीम का चलेगा सर्वे
- 06 Apr 2022