Highlights

इंदौर

शहर में टला नहीं कोरोना का खतरा, जिस मरीज की हुई मौत उसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

  • 16 Nov 2021

इंदौर। सोमवार को जिस कोरोना मरीज की मौत होना सामने आया है उसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं शहर में भले ही कोरोना के कम मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक इस महामारी का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसके चलते जिला प्रशासन फिर से सख्ती करने के मूड में है।
कलेक्टर मनीषसिंह ने लोगों से अपील की है कि वे दूसरा डोज आवश्यक रूप से लगाए और खुद की व दूसरों को सुरक्षित करें। ऐसे लोग जिनकी ड्यू डेट निकल चुकी है और वे 30 नवम्बर तक दूसरा डोज नहीं लगाते हैं तो उन्हें राशन, सरकारी योजनाओं का लाभ सहित कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। मंगलवार को भी 270 सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी रहेगा।
उधर, रविवार को 3643 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें 4 सैंपल खारिज हुए जबकि एक केस पॉजिटिव पाया गया, बाकी सभी नेगेटिव थे। ऐसे ही एक मौत हुई है। इसके सहित पूरे कोरोना काल में मरने वालों की अधिकृत संख्या 1392 हो गई है। इसके पूर्व 29 जून को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी। ऐसे ही अब तक 153278 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 151681 पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब 25 एक्टिव मरीज हैं। दूसरी ओर, जिला प्रशासन का पूरा ध्यान इन दोनों दूसरे डोज पर है। 10 नवम्बर से शुरू हुए अभियान से अब काफी तेजी आई है। दूसरा डोज 69 फीसदी हो चुका है, जबकि 30 नवम्बर तक 100 फीसदी करने का टारगेट है।