Highlights

इंदौर

शहर में बड़ी तेजी से बढ़ रहा वायरल फीवर, अधिकांश लोग इस मौसमी बुखार की चपेट में

  • 06 Sep 2021

इंदौर।  कोरोना की दूसरी लहर से लगभग जीत चुके शहर को अब वायरल फीवर सहित डेंगू बुखार से जंग लडना पड़ रही है। शहर में हर तीसरा घर-परिवार वायरल फीवर से जूझ रहा है। कुल मिलाकर आधे से ज्यादा शहर इसकी चपेट में आ चुका है। यहां तक कि अब डाक्टर व उनके परिजन भी बीमार पडने लगे हैं।
वायरल फीवर शहर व जिले में किस तेजी से वायरल हो रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के सारे सरकारी व निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई बस्तियों व कालोनियों में तो बच्चों से लेकर युवा-बुजुर्ग, यानी सारा परिवार ही इसकी जकड़ में है । इसके इलाज में खर्चा बढ़ जाने की वजह से मध्यम वर्ग व गरीब तबके वाले परिवारों का बजट ही गड़बड़ा गया है। सर्दी-जुकाम, खांसी, बदन दर्द व शरीर में जकड? पैदा करने वाले वायरल फीवर के साथ-साथ अब हर दिन डेंगू के मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में हर दिन डेंगू के नए मरीज बड़ी तेजी से सामने आ रहे हैं। वायरल फीवर किस स्तर पर है इस बात का अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है कि जिनके कंधों पर शहर सहित पूरे इंदौर जिले के रहवासियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है वह खुद वायरल फीवर से पीडि़त हैं। जिला स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अग्निबाण को बताया कि वह पिछले 5 दिनों से बीमार हैं। बीमार होने के बावजूद विभाग सम्बंधित सारे काम घर से कर रहे हैं।
24 घंटे में 3 मौसम मुख्य वजह
इस मामले में डाक्टरों का कहना है कि मौसमी बीमारियां तो हर साल आती हैं। इस बार मौसम बार-बार मिजाज बदल रहा है। उमसभरी गर्मी तो कभी बारिश तो कभी ठंड, यानी 3 मौसम जो सालभर में आते हैं, उन तीनों मौसम का अहसास 24 घंटे में हो रहा है। जब भी मौसम चक्र गड़बड़ाने लगता है, तब मौसमी बीमारियां बड़ी तेजी से फैलती हैं।