स्कूलों और महाविद्यालयों में भी आयोजित हुआ सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम
इंदौर। स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस के तहत पूरे प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ इंदौर जिले में भी आज 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इंदौर शहर के विधायक, सांसद और महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधी के साथ अलावा शहर के अधिकारियों ने भी आज सूर्य नमस्कार किया। इंदौर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम आरएपीटीसी मैदान महेश गार्ड लाइन पर ठीक सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुआ जो सुबह 10.30 बजे तक चला। बता दें कि सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम में लगभग तीन हजार बच्चे और नव आरक्षक एक साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगें।
इंदौर
शहर में सामूहिक सूर्य नमस्कार के हुए आयोजन
- 12 Jan 2024