Highlights

देश / विदेश

सीआरपीएफ व पुलिस के साझा अभियान में छह नक्सली ढ़ेर

  • 27 Dec 2021

रायपुर। तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ के साझा अभियान में छह नक्सलियों को मार गिराया गया है। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले के एसपी सुनील दत्त ने बताया कि नक्सलियों के साथ दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके किस्तराम थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों में मार गिराया गया है। इस अभियान में तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सूचना मिली कि नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में हैं। इसके बाद साझा अभियान के तहत उन पर कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मुठभेड़ हुई। 
अभी भी चल रही मुठभेड़
नक्सलियों के साथ पुलिस व सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ अभी भी जारी है। एसपी सुनील दत्त ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है, स्थिति की निगरानी की जा रही है। 
साभार अमर उजाला