इंदौर। पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शुक्रवार को एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस उक्त कंपनी के करीब 200 एम्प्लॉयीज, ट्रेनीज व स्टाफ को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड,फाइनेंशियल फ्राड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के संबंध में व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।
उन्होंने कहा कि आप सभी तो इस नई तकनीकी दुनिया से रोज परिचित होकर और आगे ले जाने वाले हैं। आने वाले समय में और नई-नई तकनीके देखने को मिलेगी, तो हमें और नई चुनौतियां भी मिलेगी और उसका सामना हम जब ही कर सकते हैं जब हम सतर्क और जागरूक होंगे।
अत: हम छोटी.छोटी बातों जैसे अपना निजी डाटा किसी अनजान से शेयर न करें,फर्जी लिंक पर क्लिक न करें,फर्जी और प्रलोभन देने वाले एप्स व साइट्स से सावधान रहें, आदि बातों का ध्यान रखकर अपनी वर्चुअल दुनिया को भी सुरक्षित बना सकते हैं।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत यदि कोई स्कूल-कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।
इंदौर
साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताए
- 25 May 2024