Highlights

इंदौर

साइबर पाठशालाओं का दोहरा शतक, 29 हजार को किया जागरुक

  • 11 May 2023

इंदौर पुलिस चला रही साइबर अवेयरनेस अभियान
इंदौर। ऑनलाईन ठगी और अन्य अपराधों को लेकर पुलिस द्वारा सामाजिक जनचेतना लाने के उद्देश्य से क्राइम ब्रांच तथा पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल (टीएसी) की टीमों द्वारा लगातार जागरूकता कार्यशालाएं और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार साइबर जागरुकता के इस महाअभियान की शुरुआत वर्ष 2022 से की गई थी, अभी तक तक कुल 210 सायबर कार्यशालाओं के माध्यम से लगभग 29 हजार से ज्यादा लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। वर्ष 2022 में साइबर अवेयरनेस की 110 कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 17 हजार सहभागी सम्मिलित हुए। वही वर्ष 1 जनवरी से   8 मई 2023 तक सायबर पाठशाला की 100 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी है, जिसमें 12 हजार से ज्यादा सहभागी सम्मिलित हुए । इंदौर पुलिस द्वारा उक्त कार्यशालाएं और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही, लोगों को नशे के दुष्परिणाम और महिला अपराधों, महिला अधिकारों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।