केंद्रीय साई सेवा समिति ने खंडवा रोड साई मंदिर पर किया सम्मान समारोह
इंदौर। केंद्रीय साई सेवा समिति ने आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के मुख्य आतिथ्य में खंडवा रोड स्थित साई मंदिर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस मौके पर श्री रामनवमी पर साई महोत्सव पर निकली भव्य झांकियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संस्था महासचिव अशोक गोयल ने बताया कि 31 हजार रु. का पहिला पुरुस्कार किशोर धारकर को 23 हजार और 12000 रु का तीसरा पुरुस्कार धीरज गोयल को प्रदान किया गया। इस मौके पर चावड़ा ने प्रभात फेरी वाले को भी सम्मानित किया गया। अशोक गोयल ने बताया की अगले वर्ष श्री रामनवमी पर आईडीए भी झांकी निकाले इस मांग को आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने स्वीकार कर लिया। इस मौके पर हरि अग्रवाल,गोतम पाठक , आलोक खादीवाला,अय्यर और जगमोहन वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
इंदौर
साई पालकी यात्रा में निकली झांकियो की तुलसी अवार्ड से किया सम्मानित
- 10 Apr 2023