Highlights

इंदौर

सांई बाबा महोत्सव 17 से, 24 दिवसीय प्रभातफेरियां निकलेंगी

  • 07 Mar 2022

इंदौर। श्री केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास द्वारा 28वें सांई बाबा महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार 17 मार्च से 24 दिवसीय प्रभातफेरियों के साथ होगा। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 5 से 8 बजे तक लगातार 25 दिनों तक सांई बाबा की पालकी निकाली जाएगी। महोत्सव के दौरान अन्य विभिन्न अनुष्ठान भी होंगे। राम नवमीं पर बड़ा गणपति से छत्रीबाग सांई मंदिर तक बाबा की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
  केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के संस्थापक हरि अग्रवाल एवं अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि एयरपोर्ट रोड स्थित छत्रपति नगर पर आयोजित एक बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। वर्ष 1994 में सबसे पहले रामनवमीं पर सांई बाबा महोत्सव का शुभारंभ बड़ा गणपति से शोभायात्रा के साथ हुआ था। तब से ही यह सिलसिला लगातार चल रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते बड़े आयोजन नहीं हो सके थे। इस वर्ष प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए 17 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरियां निकालने और 10 अप्रैल को रामनवमीं पर बाबा की विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रभातफेरी संयोजक प्रदीप यादव एवं रज्जू पंचोली के अनुसार 24 दिवसीय प्रभातफेरियों की व्यवस्था स्थान एवं स्वरूप के बारे में विचार मंथन अंतिम दौर में चल रहा है। आज हुई बैठक में जगमोहन वर्मा, चंदू कुंजीर, रवि वर्मा, समीर जोशी, किशोर दोरकर, लक्की वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ सांईभक्तों अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और शहर के सभी सांई भक्तों से प्रभातफेरियों एवं शुभायात्रा को सफल बनाने की अपील की। समिति की स्टार प्रचारक एवं सलाहकार अभिभाषक विनिता पाठक ने इस अवसर पर मातृ शक्तियों को बाबा की भक्ति से ज्यादा से ज्यादा जोडऩे का संकल्प व्यक्त किया। बैठक का शुभारंभ बाबा के चित्र पूजन से हुआ और समापन अवसर पर सांई भक्तों ने बाबा के जयघोष से समूचे बैठक स्थल को गुंजायमान बना रखा।