Highlights

मनोरंजन

साउथ एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने फिल्म मेकर पर लगाए गंभीर आरोप

  • 04 Oct 2021

साउथ एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने हाल ही में एक मलयाली फिल्ममेकर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं। नेहा सक्सेना ने तमिल फिल्म के सेट पर अपने साथ बदसलूकी होने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस ने खुद के साथ फिजिकल असॉल्ट की गंभीर बात का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि तमिल फिल्म के सेट पर उनपर फिजिकल असॉल्ट हुआ और फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें धमकी भी दी। उन्होंने इस मामले को लेकर बैंगलुरु पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि एक मलयाली फिल्ममेकर की फिल्म के सेट पर उनके साथ बदसलूकी हुई है और उन्हें धमकियां दी गई हैं।