Highlights

इंदौर

सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली के बाद इंदौर में भी हड़ताल की तैयारी

  • 19 Apr 2022

इंदौर। सीएनजी  की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज सुबह से दिल्ली में रिक्शा  और कैब संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए हैं। इसका असर इंदौर  में भी नजर आ रहा है और इंदौर के रिक्शा और वैन-मैजिक चालक भी सीएनजी  की कीमतें कम करने या किराया बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें मांगें नहीं मानी जाने पर हड़ताल भी की जाएगी। इसे लेकर आज इंदौर में रिक्शा चालक बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।
इंदौर में इसी माह सीएनजी की कीमतों में 7 रुपए प्रतिकिलो की वृद्धि हो चुकी है। 31 मार्च को जहां सीएनजी की कीमत 79 रुपए थी, वहीं 1 अप्रैल को इसमें 4.5 रुपए और 12 अप्रैल को 2.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद अब सीएनजी की कीमत 86 रुपए प्रतिकिलो हो चुकी है। आॅटो रिक्शा चालक महासंघ के प्रमुख राजेश बिडकर ने बताया कि इस माह हुई मूल्यवृद्धि अब तक के इतिहास में सीएनजी की कीमतों में एक ही माह में हुई सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इसके कारण सीएनजी से चलने वाले वाहनों जैसे रिक्शा, वैन, मैजिक और बसों व लोडिंग वाहनों का संचालन काफी महंगा हो गया है। मूल्यवृद्धि के खिलाफ शहर के रिक्शा चालक बैठक कर कीमतें कम किए जाने या रिक्शा का किराया बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार करेंगे।