भोपाल. भोपाल में कल एमपी में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर देखने मिले. सीएम ने अधिकारियों के बंगलो पर काम करने वाले स्टाफ को लेकर सख्त तेवर दिखाए. मुख्य सचिव और डीजीपी की मौजूदगी में ही सीएम ने कहा अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी या शासकीय कर्मी लगे हैं उन्हें कम करें. उन लोगों का जनहित में उपयोग किया जाए. जो नियमानुसार पात्रता है बस उतने ही लोग अफसरों के यहां काम करें.
सीएम ने कहा मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी. जो चल रहा है चलने दो, ये सोचकर अभी आप बैठे हैं तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए. मध्यप्रदेश में मैं दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा. अब मध्यप्रदेश में मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए.
इंटेलिजेंस पर ज़ोर
बैठक में मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस सिस्टम और मजबूत करने के लिए कहा. सीएम के मुताबिक मजबूत इंटेलिजेंस की प्लानिंग मुझे जल्द दी जाए. साधन-संसाधन जो भी लगाने हों लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें. मुख्यमंत्री ने एडीजी इंटेलिजेंस से पूछा कि आप इंटेलिजेंस मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे ? इसके साथ ही सीएम ने कहा दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें. जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा बनाके रखा है उसे मुक्त कराएं. शासकीय जमीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं. दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी, जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें.
इंदौर
सीएम की खरी-खरी- मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई, अफसरों के घरों में नहीं चलेगी गुलामी
- 20 Apr 2022