इंदौर से बुरहानपुर जाने के पहले कलेक्टर व अधिकारियों से मिले
इंदौर। शहर में पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं। लोगों पर हमलों के साथ-साथ महिलाओं के साथ बढ़ती छेडख़ानी की घटनाओं के कारण शाम के बाद निकलना मुश्किल सा हो गया है। इसकी शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री के पास पहुंच रही है। बुधवार को सुबह बुरहानपुर जाने से पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर व डीआईजी से चर्चा की और निर्देश दिए कि इंदौर को स्वच्छ के साथ-साथ महिलाओं व आमजन के लिए सुरक्षित शहर बनाएं इस दिशा में संकल्प लेकर काम करें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट से हेलिकाप्टर से बुरहानपुर के लिए रवाना हुए। इसके पहले वह बीजेपी नेताओं से मिले। साथ ही इंदौर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम ने कलेक्टर व डीआईजी से बात की। उन्होंने स्वच्छ इंदौर के साथ सुरक्षित इंदौर का संकल्प लेने के लिए कहा। इसके बाद वह चर्चा कर निकल गए। उन्होंने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और सुदर्शन गुप्ता से भी चर्चा की। सीएम यहां कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया से भी मिले। इंदौर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम ने डीआईजी को इशारों में कह दिया कि इंदौर को सिर्फ स्वच्छ ही नहीं सुरक्षित भी बनाना है। उन्होंने इसका संकल्प लेकर काम करने की बात कही। उन्होंने महिलाओं के प्रति भी शहर को सुरक्षित करने की बात कही। पिछले कुछ दिनों की घटनाओं के कारण प्रदेश के साथ देश में भी इंदौर का नाम खराब हुआ है।
इंदौर
सीएम के डीआईजी को निर्देश, स्वच्छ इंदौर के साथ-साथ सुरक्षित इंदौर का संकल्प भी लें
- 09 Sep 2021