Highlights

इंदौर

सीएम के सामने फिर उठेगा सरवटे बस स्टेण्ड का मामला, शुरु करने के लिए व्यापारी लगाएंगे गुहार

  • 19 Feb 2022

इंदौर। करोड़ों की लागत खर्च कर बनाए गए नए सरवटे बस स्टेण्ड की शुरुआत को लेकर कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इससे चलने वाली बसें अन्य जगहों से चल रही है। इसके कारण ना सिर्फ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि यहां के व्यापारियों व बस संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से पहले भी गुहार लगाने के बाद भी अभी तक इसको लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया है लिहाजा आज फिर मुख्यमंत्री के इंदौर आने पर यह मामले उठ सकता है।
मुख्यमंत्री का आज सीएनजी प्लांट के उद्घाटन समारोह को लेकर प्रस्तावित दौरा है और इनके सामने फिर से नई इमारत को शुरु करने की गुहार व्यापारी उठाएंगे। इस ज्ञापन में ये गुहार लगाई जाएगी कि बसें बंद होने के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है लिहाजा इसे शुरु किया जाए। सरवटे बस स्टेण्ड को पिछले दिनों ही ठेकेदार ने निगम को सौंप दिया है लेकिन फिर भी इसे सजाने के बाद शुरु करने से परहेज किया जा रहा है। निगम ने इसे काफी आकर्षक बनाया है किंतू शुरुआत की ये बाट जोह रहा है। अभी इसके शुभारंभ को लेकर कोई भी संतुष्ठिपूर्ण जवाब देने को तैयार नहीं है इसलिए व्यापारी फिर से सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।