Highlights

राज्य

सीएम बोले- मप्र को हैदराबाद न समझे औवेसी, मंडला की घटना पर औवेसी ने कहा था- केवल मुसलमानों के घर तोड़े जाते हैं

  • 18 Jun 2024

मंडला।  मंडला में अवैध रूप से गोमांस का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के बाद हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया  पर लिखा, ह्य2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने घर में घुसकर उन्हें मार दिया था। न जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उनका कत्ल कर दिया गया।
जो काम पहले भीड़ करती थी, वो काम अब सरकार कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोजर चला दिया। नाइंसाफी का सिलसिला थमता नहीं। चुनाव के नतीजों से पहले और बाद में भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं। कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं। जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?
औवेसी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह औवेसी की दृष्टि हो सकती है। जिसमें वे दो वर्गों की बात करते हैं। बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि वे जिस वर्ग को बिलांग करते हैं, वे उस वर्ग को भी लज्जित करते हैं।  सीएम ने कहा- मेरी तरफ से औवेसी को यह बात पहुंचा दीजिए कि वे मध्यप्रदेश को हैदराबाद नहीं समझे। मप्र में भाजपा की सरकार है, जो शरारती गुंडई सब प्रकार के तत्वों से निपटने में सक्षम है।
11 आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहाया था
दरअसल, मंडला के नैनपुर थाना क्षेत्र के भैंसवाही गांव में पुलिस ने शुक्रवार रात दबिश दी थी। पुलिस की इस कार्रवाई में बताया गया कि 11 घरों से 150 से ज्यादा जीवित गोवंश और भारी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी सहित अन्य अवशेष मिले।