रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्यमंत्री का पिता होने के बावजूद गिरफ्तारी होने के चलते सोशल मीडिया पर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इस बीच ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने चर्चा का रुख मोड़ दिया।
नंद बघेल को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाने पर पुलिस वालों ने उन्हें खाना परोसा, जिस पर अब हंगामा मच गया है। भूपेश बघेल के पिता को थाने में इंस्पेक्टर की मेज पर खाना परोसा गया।
टेबल पर खाना खाते हुए सामने आईं नंद कुमार बघेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीर में नंद कुमार बघेल कुर्सी पर बैठकर टेबल पर खाना रखकर आराम से खाते दिख रहे हैं। दावा है कि यह तस्वीर उनकी गिरफ्तारी के बाद की है, जब उन्हें थाने लया गया था।
तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए। एक ओर यूजर्स इसे गलत बता रहे हैं, जबकि कुछ उनकी उम्र को देखते हुए इसे जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।
15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं सीएम के पिता
विवादित बयान के बाद गिरफ्तार किए गए भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नंद कुमार बघेल पर कथित रूप से ब्राह्रणों के खिलाफ बयान देने का आरोप है। रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया था। इससे पहले, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।