Highlights

भोपाल

सीएम मोहन का एक्शन शुरू, संभागों में जाएंगे एसीएस

  • 23 Dec 2023

करना होगा संभागों और जिलों का दौरा,  योजनाओं की समीक्षा करेंगे अपर मुख्य सचिव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में बैठकर काम करने वाले अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मैदानी रिपोर्ट जुटाने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। इसी के चलते अपर मुख्य सचिवों की ड्यूटी संभागीय मुख्यालयों पर योजनाओं और विकास कार्यों की मानिटरिंग और सुपरविजन के लिए लगा दी गई है और जल्द ही प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों की भूमिका भी तय की जा सकती है। अपर मुख्य सचिवों से जिलों और संभागों की सीधी रिपोर्ट भी सीएम यादव लेंगे।
सीएम डॉ. यादव ने पिछले दिनों मुख्य सचिव वीरा राणा से प्रशासिनक कसावट को लेकर हुई बैठक में प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मंत्रालय के अफसरों की ड्यूटी लगाने को कहा था। इसमें तय किया गया है कि ऐसे अधिकारी संभागीय मुख्यालय में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसकी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे। सीएम के निर्देश के बाद मुख्य सचिव वीरा राणा ने अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों की ड्यूटी संभागीय समीक्षा के लिए लगाई है। यहा्ं गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम पद की शपथ के बाद फैसला किया है कि वे संभागीय स्तर पर बैठकें लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सबसे पहले उज्जैन संभाग की समीक्षा सीएम यादव कर भी चुके हैं।
संभागों में यह काम करना होगा अपर मुख्य सचिवों को
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि संभाग स्तर पर विकास कार्यों की होने वाली समीक्षा बैठक के प्रभावी मानिटरिंग और सुपरविजन के लिए ये अधिकारी जवाबदेह होंगे। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि संभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही बैठकों में दिए गए निदेर्शों का पालन कराएंगे। जिलों में यदि कोई विषय राज्य स्तर के विभिन्न विभागों के समन्वय से संबंधित है तो इस संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कराकर उसका निराकरण कराएंगे। ऐसे मामलों को मुख्य सचिव के संज्ञान में भी लाया जाएगा।
दो माह में कम से कम एक बार संभाग स्तर पर जिलों का भ्रमण कर और हर माह वीडियो कांफ्रेंसिंग से विकास कार्यों की समीक्षा करने का दायित्व भी इन अपर मुख्य सचिवों का होगा। मुख्यमंत्री जिलों को लेकर जो निर्देश देंगे, उसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी इन अफसरों की होगी। जिलों के लिए चिन्हित प्रमुख योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मानिटरिंग और सुपरविजन इन अफसरों को ही करना होगा।
जब भी सीएम मोहन यादव संभागीय समीक्षा बैठकें लेंगे तो ये अधिकारी उन बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।