Highlights

भोपाल

सीएम यादव बोले- जो प्रभु राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं

  • 19 Nov 2024

मुंबई में चुनावी जनसभाओं को किया संबोधित
भोपाल । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुंबई में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और सहयोगी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि -‘जो प्रभु राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं।’ हम दिल खोलकर जय श्रीराम का नारा लगाते हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग उस नारे को सुनकर कुड़कुड़ाने लगते हैं।
इस चुनाव में एक तरफ जय श्रीराम बोलने वाले हैं, तो दूसरी तरफ राम के नाम से कुड़कुड़ाने वाले हैं। हमारे लिए नेशन फर्स्ट है। मप्र बनेगा आईटी और साइंस का नया हब: इधर जबलपुर में चार दिवसीय महाकौशल विज्ञान मेला और आरोग्य एक्सपो-2024 के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मप्र आईटी और साइंस का नया हब बनेगा।
प्रदेश में फार्मिंग से लेकर फायनेंस तक, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मेडिसिन तक, एजुकेशन से लेकर कम्यूनिकेशन तक विज्ञान का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में साइबर सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश कम्प्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
सीएम की पहली विदेश यात्रा 24 से:निवेश जुटाने मुख्यमंत्री यूके और जर्मनी जाएंगे
मप्र में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से 6 दिन की यात्रा पर यूके, जर्मनी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी। इस यात्रा में यूके के लंदन, बर्मिंघम, जर्मनी के म्यूनिख, स्टटगार्ट का दौरा करेंगे। इस दौरान औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
वे 24 नवंबर को भोपाल से मुंबई होते हुए लंदन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ मप्र’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। 25 नवंबर को ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे। 26 नवंबर को उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से बात करेंगे।
इसके बाद इन्वेस्टमेंट अपॉरच्युनिटी इन मप्र, इंटरेक्टिव सेशन में 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। 28 व 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे।