Highlights

भोपाल

सीएम राइस स्कूल में नहीं चल रही बस, टेंडर जारी होने के बाद भी किसी भी बस ऑपरेटर ने नहीं भरे आवेदन, कैसे बच्चे जाएंगे स्कूल

  • 27 Oct 2022

भोपाल। इस सत्र से जिले में चार नए सीएम राइस स्कूल शुरू हो चुके है। भले ही इन स्कूलों को शुरू तो कर दिया गया है लेकिन इनमें सुविधाएं अब तक मुहैया नहीं हो पाई है। हाल यह है कि शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में बच्चों को घरों से लाकर छोडऩे के लिए लगाई जाने बाली बसों का टैंडर नहीं कर पाए है।
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इसके लिए विभाग ने तीन बार टेंडर प्रक्रिया कर चुके है लेकिन आपरेटर इसके लिए इच्छुक नहीं है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सीएम राइस स्कूल में बस के लिए 13 अगस्त को तीसरी बार सीएम राइज स्कूल बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी किए थे। लेकिन एक भी बस आपरेटर इसमें शामिल नहीं हुए है। इसके पूर्व भी जुलाई माह में दो बार टेंडर किया जा चुका है, लेकिन एक किसी भी ट्रांसपोर्टर ने स्कूल बस संचालन के लिए हिस्सा नहीं लिया। जिले में छिंदवाड़ा के रानीकामठ शासकीय स्कूल के अलावा तीन सीएम राईस स्कूल शुरू हुए है।
अब मांग रहे मागदर्शन
सीएम राइस स्कूल में बसों के लिए तीन बार टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद बस आपरेटर के शामिल नहीं होने के बाद अब वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। हालांकि इसमें भी एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।