बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कहा- हमारे पास नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पास क्या
भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मप्र बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को वर्कप्लान बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सांसद अपना वर्कप्लान बनाकर पीएम को देते हैं, उसी तरह विधायक भी अपना कार्यक्रम बनाकर काम करें। सीएम ने ऐलान किया कि बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री बैठक में नौवें सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, उनके (कांग्रेस) के पास क्या है?
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में मध्यप्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। सुबह ही सभी मंत्री और विधायक यहां पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज से ये व्यवस्था हो जाए कि जिस तरह सांसद अपना कार्यक्रम बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को देते हैं। ऐसे ही विधायक भी कार्यक्रम बनाकर काम करें। सीएम ने कहा कि ये कर्नाटक फर्नाटक क्या है, ये मध्यप्रदेश है- यहां हम धूमधाम से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे। उनके पास (कांग्रेस) के पास क्या है, हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं। दिनरात तपने वाले देवदुर्लभ कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस कहीं हमारा मुकाबला नहीं कर सकती। मेरे तरकश में अभी बहुत से तीर हैं।
कर्नाटक में शपथ से पहले सिर उठाने लगी राष्ट्रविरोधी ताकतें-
सीएम ने कहा कि कर्नाटक में अभी मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है। उससे पहले ही पीएफआई, जैसी राष्ट्रविरोधी ताकतें सिर उठाने लगी हैं।
1 से 9 जून तक लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र देंगे-
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 1 से 9 जून तक महिलाओं को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र देंगे। 10 तारीख को पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना छलावा है। चिड़िया अपने बच्चों को पंख देती है।
केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- बैठक में बनेगी रणनीति-
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। देश में उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता है। बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर रणनीति बनेगी। सुशासन के 9 साल पूरे हुए हैं, उसके लिए विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। बैठक में इसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी डा. रामशंकर कठेरिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पदाधिकारी शामिल हुए।
भोपाल
सीएम शिवराज की विधायकों को नसीहत ... वर्कप्लान बनाकर काम करें
- 20 May 2023