Highlights

भोपाल

सीएम शिवराज के सामने उतरे 'हनुमान' का विरोध, टिकट कटा तो फफक पड़े पूर्व विधायक यादवेंद्र, बोले- कमलनाथ को मजा चखाऊंगा

  • 17 Oct 2023


भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस को कुछ जगह अपने कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 13 सीट- दतिया, नागौद, इंदौर-4, खरगापुर, महाराजपुर, नरयावली, सुवासरा, उज्जैन उत्तर, ग्वालियर ग्रामीण, धरमपुरी, आलोट, बिजावर और बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।
बुधनी में सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ मैदान में उतारे गए विक्रम मस्ताल का भी विरोध हो रहा है। सतना जिले की नागौद सीट से 2013 में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के कुछ ही घंटे बाद भोपाल में बसपा जॉइन कर ली। वे अपनी पीड़ा बताते हुए फफक कर रो पड़े।
यादवेंद्र सिंह ने कहा, 'ब्योहारी में राहुल गांधी की सभा हुई थी। इसमें अजय सिंह (राहुल भैया) ने कहा था कि यदि प्रत्याशियों का चयन अच्छा हुआ तो संभाग की 30 में से 24 सीटें आएंगी। हम उनके और कांग्रेस के राइट हैंड थे। हमारे साथ इस तरह हुआ तो मैं अगल-बगल में देखूंगा। ये तो नहीं कहता कि कितनी सीटों पर नुकसान करूंगा। मगर, जिले में कमलनाथ को मजा चखाऊंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि कोई पूछने वाला नहीं है। कमलनाथ को इतना मद हो गया कि टिकट बंटने के छह से आठ घंटे हो गए, मैं इंतजार कर रहा था। मुझसे कह दिया था कि आप तैयारी करो। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि आप दिल्ली और भोपाल क्यों आए हो, आप क्षेत्र में काम करो। मैं लगातार सेवा करता चला आ रहा था। मेरे साथ ऐसा हुआ। मैंने टिकट बंटने के बाद सबको फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया।'