भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाहेबगाहे अपने निवास कार्यालय से भोर में ही वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठकें करते रहते हैं। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह 6.30 बजे निवास कार्यालय से अमेरिका के उद्योगपतियों व फ्रेंड्स ऑफ एमपी से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वर्चुअली संवाद किया। इस संवाद के दौरान उन्होंने इन उद्योगपतियों को अगले माह इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। इस वीसी में जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, आबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा समेत फ्रेंड्स आफ एमपी के सदस्य और निवेशक उपस्थित रहे।
भोपाल
सीएम शिवराज ने वीसी के जरिए अमेरिका के उद्योगपतियों संग की बैठक
- 07 Dec 2022