नहीं हो रहा समस्याओं का निराकरण
इंदौर। नगर निगम की जनसुनवाई में पीडि़त लोग कम ही पहुंचते हैं। महीनों से अधिकारी जनसुनवाई में नहीं बैठ रहे हैं, जबकि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दो हजार के पार हो गई हैं। एल-4 में 466 और भवन अनुज्ञा की शिकायते हैं।
जनसुनवाई को लेकर सरकार दावा करती है कि लोगों की शिकायतें कम समय में हल कर दी जाती हैं, लेकिन नगर निगम की जनसुनवाई में अधिकारी नहीं बैठते हैं। पीडि़त यदि यहां शिकायत लेकर जाते हैं तो उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। सीएम हेल्पलाइन और मेयर हेल्पलाइन में शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इन दिनों सीएम हेल्पलाइन में कुल 2185 शिकायतेें दर्ज हैं जबकि इनमें लेबल-4 में 466 शिकायतें हैं। लेबल-1 में 1019 शिकायते हैं। पेयजल की 371, सीवरेज की 325,भवन अनुज्ञा 289, साफ सफाई 235, अस्थायी अतिक्रमण 257म शिकायतें लंबित हैं। उल्लेखनीय है मेयर हेल्पलाइन में भी शिकायतें पेडिंग हैं। विद्युत शाखा के 94 इंजीनियर और कर्मचारियों का वेतन भी काटा, लेकिन सिटी इंजीनियर का वेतन नहीं काटा गया। विभाग के कर्मचारी अब आक्रोशित है और सिटी इंजीनियर के खिलाफ बड़े अधिकारियों को शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
राज्य
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार
- 12 Jan 2020