आईपीएल-2022 में अपने शुरुआती चारों मैच हारने वाली सीएसके ने मंगलवार को आरसीबी को 23-रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और उसने आरसीबी की लगातार 3 जीत का सिलसिला भी खत्म किया। सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीज़न अब तक का सर्वाधिक टोटल (216-4) बनाया था। सीएसके के लिए महीश तीक्षणा ने सर्वाधिक 4-विकेट लिए।
खेल
सीएसके ने दर्ज की इस सीज़न की अपनी पहली जीत

- 13 Apr 2022