गंगटोक। तुर्की में भूकंप से तबाही के बीच अब भारत के सिक्किम राज्य में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
हाल ही में 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा था कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
साभार आज तक
देश / विदेश
सिक्किम में सुबह-सुबह कांपी धरती
- 13 Feb 2023