नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. इन छात्राओं ने बीती आठ मई को स्कूल अधिकारियों को आरोपी टीचर द्वारा छेड़छाड़ की विभिन्न घटनाओं की जानकारी दी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल की ओर से बीती 10 मई को आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि आठ से 14 साल की उम्र की करीब 12 छात्राओं ने बताया था कि टीचर ने लंबे समय तक उनके साथ छेड़छाड़ की थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि एफआईआर के आधार पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी टीचर के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस गंभीर मामले की जांच जारी है.
साभार आज तक
दिल्ली
सिक्कीम में सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, हुआ गिरफ्तार
- 14 May 2024