Highlights

इंदौर

संकोच नहीं साझा करें- पुलिसकर्मियों  के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

  • 24 Feb 2022

इंदौर। इंदौर पुलिस के अंतर्गत कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु रोटरी क्लब मालविका और भारत की बेटी फाउंडेशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया।
रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 117 वें स्थापना दिवस के तहत  मंडल 3040 के अतंर्गत रोटरी  क्लब ऑफ इंदौर मालविका द्वारा इंदौर पुलिस,  भारत की बेटी फाउंडेशन तथा वुमन फॉर चैरिटी संस्थाओं  के सहयोग से आज  एक  कार्यक्रम के तहत  इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की महिला  पुलिसकर्मियों  के लिए मेंस्ट्रुअल हाईजिन हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  
रो. अनुराधा सिंह ने  बताया  कि सुरक्षा के दायित्व के साथ स्वयं के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी महिला पुलिस के लिए जरूरी है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज  रोटरी क्लब मालविका और भारत की बेटी फाउंडेशन द्वारा आरोग्य मासिक कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन स्थित जिमनेशियम हॉल, में किया गया।
कार्यशाला में मेन्स्ट्रूअल कप के प्रयोग के बारे में सुश्री सुरभि मनोचा चौधरी  द्वारा जानकारी दी गई एवं डॉ  कल्पना  महेश्वरी द्वारा भविष्य में इसके उपयोग के संबंध में आने वाली जिज्ञासाओं के समाधान का आश्वासन दिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक  सुश्री अंजना  तिवारी  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल डीसीपी मनीषा सोनी पाठक  उपस्थित थीं। अपने उद्बोधन में दोनों  अधिकारियों ने रोटरी  क्लब  मालविका की अध्यक्ष रो. श्रीमति अनुराधा सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यह इंदौर पुलिस की महिला अधिकारियों के प्रति हमारे समाज की चिंता व परवाह को दशार्ता है। रोटरी क्लब मालविका इंदौर की अध्यक्षा श्रीमति आराधना सिंह एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य, भारत की बेटी फाउंडेशन एवं कार्यक्रम की स्पीकर सुश्री सुरभि मनोचा चौधरी एवं श्रीमति प्रीति, महिला थाना प्रभारी श्रीमति ज्योति शर्मा,  महिला सुरक्षा शाखा से निरीक्षक श्रीमति क्येयर डामोर  उपस्थित रही।