Highlights

मनोरंजन

स्किन की इस समस्या से परेशान यामी गौतम, बोलीं- इसका नहीं कोई इलाज

  • 06 Oct 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने मन का डर और इनसिक्योरिटी को बाहर निकालते हुए एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा फैमिली को बताया है कि टीनेज के समय से वह केराटोसिस पिलारिस जैसी स्किन की समस्या से जूझ रही हैं, जिसका कोई इलाज नहीं है. इसके साथ ही इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में यामी गौतम ने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि आखिर किस तरह वह अपनी इस स्किन की समस्या को कन्सीलर से छिपाती हैं.