Highlights

इंदौर

सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत

  • 12 Dec 2023

इंदौर। कनाडिय़ा में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की मंगलवार अलसुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टरों ने एमवाय ले जाने की सलाह दी। अस्पताल लाते समय रास्ते में ही गार्ड ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक रामकिशन पिता सुक्के आर्य निवासी झलारिया की मंगलवार सुबह करीब चार बजे तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें एक इंजेक्शन लगाया और एमवाय ले जाने की सलाह दी।
इसी बीच उनकी मौत हो गई। रामकिशन फीनिक्स मॉल में कुछ समय पहले ही सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे। वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। उनके परिवार में तीन बच्चे हैं। पुलिस ने अभी शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है।
वहीं, छत्रीपुरा इलाके में माली मोहल्ला में रहने वाले नीरज पिता घनश्याम यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि तबीयत बिगडऩे के चलते उसके भाई ने उसे एमवाय में भर्ती किया था।