Highlights

इंदौर

स्क्रैप व्यापारी के अपहरण का प्रयास

  • 16 Feb 2022

रुपए देने बुलाया, कोरे कागज पर साइन कराकर वीडियो बनाने की कोशिश, जमकर मारपीट
इंदौर। एक स्क्रैप व्यापारी के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। रुपए के लेनदेन को लेकर व्यापारी से मारपीट और खाली स्टाम्प पर साइन कराने का प्रयास किया गया। बदमाशों के चंगुल से भागकर व्यापारी ने अपने बेटों को कॉल किया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग गए।
मामला छत्रीपुरा इलाके में रहने वाले जुबेर अहमद का है। वह स्क्रैप का काम करते हैं। आरोप है कि सोमवार को उन्हें मंसूर खान और तौसिफ खान ने रुपए देने सागौर कुटी रोड़ पर बुलाया था। यहां बातचीत के दौरान उनके साथ शाहरुख नाम का लड़का भी आया था। तीनों बात करने के बहाने जुबेर को नजदीक के इलाके में ले गए। यहां मारपीट करते हुए डंडे व रॉड से हमला कर दिया और चाकू की नोक पर कमरे में ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान जुबेर धक्का देकर वहां से भागे और सड़क पर आकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। जुबेर ने बताया कि वह एक सूने घर के कमरे में ले जाने की बात कर रहे थे। यहां मोबाइल पर रुपए देने का वीडियो बनाकर कोरे स्टाम्प पर साइन करवाने की बात कर रहे थे। लेकिन उसके पहले जुबेर वहां से भाग गए।