इंदौर। बाणगंगगा इलाके में एक स्क्रेप सहित तीन दुकानों में आगजनी का मामला सामने आया है। देर रात दुकानदार ने आग लगाने के आरोप लगाए थे। जिसमें पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है। इसमें बाइक से आए एक युवक आग लगाते दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्क्रेप दुकान सतीश कुमावत की है। इलाके में नशा करने वाले अर्जुन नायक नाम के बदमाश पर आरोप लगाया है। सतीश का आरोप है कि, अर्जुन ने नशे के लिए रुपए मांगे थे, नहीं देने पर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर आगजनी को लेकर केस दर्ज किया है।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक यहां पर बहादुर नाम के व्यक्ति की चाय की दुकान है और नरेन्द्र परिहार की ढाबे को भी आग से नुकसान हुआ है।
इंदौर
स्क्रेप सहित 3 दुकानें जलीं; पुलिस जांच में जुटी
- 14 Oct 2024