Highlights

इंदौर

स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित की जाए पेयजल व्यवस्था - सांसद

  • 14 Oct 2021

जिले के लगभग 56 हजार घरों में स्थापित किया गया नल कनेक्शन
इंदौर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर को वर्ष 2024 तक नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित एवं पर्याप्त जल प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के तारतम्य में बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।
      सांसद  शंकर लालवानी ने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत कार्यशील नल कनेक्शन तथा पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री उदिया को निर्देश दिये कि नल कनेक्शन ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करते समय लोगों से फीडबैक भी लिया जाए ताकि जमीनी स्तर पर आए परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
      कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के निदेर्शों के अनुरूप ग्राम पंचायतों से जनभागीदारी के माध्यम से 10 प्रतिशत राशि एकत्रित की जानी है। इस दिशा में भी उचित कार्यनीति तैयार कर उक्त राशि को जल्द से जल्द जमा कराया जाए इसकी जिम्मेदारी संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर एवं सब इंजीनियर की रहेगी।
47 गांवों में स्थापित किया गया शत-प्रतिशत नल जल कनेक्शन
      कार्यपालन यंत्री श्री उदिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के इंदौर, सांवेर, देपालपुर एवं महू विकासखंड में कुल 47 गांव में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें से 37 गांव में टंकी के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 56 हजार घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था प्रदान की जा रही है।