कल से स्कूल आएगा तो जान से खत्म कर देंगे
हरदा। हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के बालागांव में शुक्रवार शाम एक गंभीर मामला सामने आया है। इसमें पुरानी रंजिश के चलते कक्षा 12वीं के छात्र के साथ उसके स्कूल के एक छात्र अपने 4 से 5 दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो धमकाया फिर उसके कपड़े उतरवाए और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आठ दिनों पहले उसका स्कूल के दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया था। मुझे कहा कि कल से स्कूल आएगा तो जान से खत्म कर देंगे। बेरहमी से बेल्ट हुई स्टूडेंट की पिटाई के कारण उसकी पीठ पर निशान बन गए हैं। छात्र को करीब 18 बार बेल्ट से पीटा। छात्र ने पूरी घटना परिजनों को बताई। सिविल लाइन पुलिस ने शून्य पर कायमी कर डायरी रहटगांव थाना भेज दी है।
जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम 4.30 बजे रहटगांव थाना क्षेत्र के बालागांव की है। जहां सुनसान क्षेत्र में हायर सेकंडरी स्कूल बालागांव का छात्र कार्तिक छुट्टी के बाद अपने गांव कुकरावद लौट रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी छात्र ने अपने दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद रास्ते में पीड़ित को रोक लिया और अपने दोस्तों की मौजूदगी में पहले तो उसकी शर्ट उतरवाई। फिर गाली गलौज करते हुए बेल्ट से जमकर पिटाई की। इस दौरान उसके कुछ दोस्तों ने पेंट भी उतरवाने की कोशिश की।
छात्र का आरोप है कि मारपीट करने के बाद युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। युवक जाते-जाते बोलकर गए कि किसी को भी मारपीट के बारे में बताया या रिपोर्ट डाली तो तुझे जान से खत्म कर देगे। युवकों ने मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।
एक आरोपी मुंह पर रूमाल बांधे था
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी मुंह पर रूमाल बांधे हुए था, उसी ने अपने साथी को अपना बेल्ट निकालकर दिया। करीब 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में आरोपी ने पीड़ित को 18 बेल्ट मारे। इस बीच नकाबपोश लकड़ी हाथ में लेकर बार-बार धमकाता रहा। घटना के बाद छात्र ने अपने चाचा विनोद भिलाला को फोन कर पूरी जानकारी दी। उसके बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है।
पुलिस ने छात्र का मेडिकर करवाया
हरदा सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई है। घटना स्थल रहटगांव थाना क्षेत्र के अंदर का है। छात्र का मेडिकल करवाया है। मामला शून्य पर कायमी कर केस डायरी रहटगांव भेज देंगे।
हरदा
स्कूल के दोस्तों ने कपड़े उतरवाए फिर बेल्ट से पीटा
- 06 Jan 2024