Highlights

गुना

स्कूलों का हाल-बेहाल, स्कूल की टीचर महीने भर से गायब, जनवरी से स्कूल में नहीं मिला मध्यान्ह भोजन

  • 10 Mar 2022

गुना। जिले के बमोरी इलाके में एसडीएम के अचानक निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं। उप स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई नहीं थी, तो वहीं एएनएम गायब मिलीं। उधर एक सरकारी स्कूल में 150 से ज्यादा छात्र दर्ज हैं, लेकिन स्कूल में केवल 22 बच्चे ही उपस्थित मिले। एक स्कूल की टीचर बोर्ड परीक्षा शुरू होने के दिन से ही गायब हैं। एक स्कूल में तो 27 जनवरी से मध्यान्ह भोजन ही नहीं बना। इन सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
गुना-बमोरी एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल बुधवार को क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर निकले। भ्रमण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनवाड़ी सहित कई जगह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र पर गदंगी मिली। केंद्र पर साफ-सफाई नहीं थी। केन्द्र पर पदस्थ एनएएम भी अनुपस्थित मिलीं। जवाब देने वाला भी कोई नहीं था।
स्कूल का कारनामा
ग्राम अकोदा के स्कूल का निरीक्षण करने पर सामने आया कि विद्यालय में दर्ज संख्या 150 है। इसमें से मात्र 22 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित मिले। प्रभारी हेडमास्टर भगवानलाल साहू दो दिन से स्कूल नहीं आये हैं। स्कूल की टीचर श्रीमति रघुवंशी बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाले दिन से ही गायब हैं। वह तभी से स्कूल नहीं आयी हैं। स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक एवं दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। एक छात्र ने बताया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन 27 जनवरी से नहीं बना है। रसोई का उपयोग नहीं किया जा रहा। साथ ही स्कूल परिसर में गंदगी भरी पड़ी है।
नहीं दिया जा रहा सूखा राशन
प्राथमिक विद्यालय डोगरपुर लपचौरा के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता पूर्ण नहीं था। विद्यालय परिसर में गंदगी पाई गई। छात्रों को सूखा राशन भी वितरण नही किया गया है। ग्राम अकोदा स्थित आंगनबाड़ी के निरीक्षण दौरान आंगनबाडी के बच्चे उपस्थित नहीं थे। बच्चों का खाना भी नहीं बना। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बमौरी द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया।